राजधानी देहरादून में आयोजित हुआ विश्व टीबी कार्यशाला
प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी (क्षय रोग)दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत राजधानी देहरादून में 19 मार्च से लगातार समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला क्षय रोग विभाग द्वारा अलग अलग तरह से कार्यक्रम किये जा रहे है उसी कड़ी में आज पत्रकारों के साथ टीबी रोग से सम्बंधित जानकारी साझा करने के उद्देश्य से संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के प्रशिद्ध लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने भी हिस्सा लिया वंही क्षय रोग से देश को मुक्त करने के उद्देश्य से की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में जिला क्षय रोग अधिकारी ने विधिवत जानकारी देते हुए बताया देहरादून जनपद में दिए गए टारगेट के अनुसार विभाग ने 98 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है भविष्य में 100 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है , साथ ही सीएमओ डिमरी ने समाज मे जागरूकता लाने के लिए लोकगायक भरतवाण से भी अपने गीत के माध्यम से सहयोग की अपील की जिसे भरतवाण ने स्वीकार भी किया।