पिथौरागढ़-थल उप डाकघर की अव्यवस्थाओं से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ दिन से सर्वर की खराबी आने से लेनदेन ठप है लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भैसोड़ा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को बाजार में एकत्र होकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि आठ दिन से सर्वर खराब होने से उपभोक्ताओं के खाते नहीं खुल पा रहे हैं।