राजकुमार
राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर
जारी किया।
जिससे फैंस
एक्साइटेड हो गए हैं। पोस्टर में राजकुमार राव इंटेंस दिख रहे हैं और वह सीधे
कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं।
पोस्टर को
जारी करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, “पहले
रहस्य को सुलझाना। 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है! 'हिट-द फर्स्ट केस'
राजकुमार
राव के अलावा
हिट द फर्स्ट केस
में सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह सस्पेंस थ्रिलर एक पुलिस वाले
पर आधारित है जो एक लापता लड़की की तलाश में है। भूषण कुमार, दिल राजू,
कृष्ण कुमार और
कुलदीप राठौर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है। शुरुआत
में फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली थी। हालांकि
13 मई को निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा
कि फिल्म 15 जुलाई,
2022 को रिलीज
होगी।