Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 2:47 pm IST


चमकेगी पावर सेक्टर की किस्मत, उत्तराखंड को केंद्र से मिले 2600 करोड़


केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को ऊर्जा क्षेत्र में नए कार्यों के लिए एक बड़े बजट की मंजूरी दे दी है. इसके तहत राज्य को 2600 करोड़ का बजट मंजूर हुआ है. इस बजट से प्रदेश के नए सब स्टेशन के निर्माण समेत नई लाइनों का काम आगे बढ़ पाएगा.आरडीएसएस योजना में मिले 2600 करोड़: उत्तराखंड सरकार को केंद्र से 2600 करोड़ की धनराशि मंजूर कर ली गई है. खास बात यह है कि ऊर्जा विभाग की तरफ से केंद्र को जितने का बजट भेजा गया था, उसमें केंद्र ने बिना कटौती किए हुए प्रस्तावित धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दी है. आपको बता दें कि राज्य की तरफ से केंद्र को नई बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने और नए सब स्टेशन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें सचिव ऊर्जा की पैरवी के चलते बिना कटौती के संपूर्ण बजट को केंद्र ने मंजूरी दी है. आरडीएसएस योजना के तहत दिए जाने वाले इस बजट को केंद्र ने बिना किसी कटौती के हरी झंडी दी है.