टिहरी -घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में विधायक रहते उन्होंने क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत करवाई थी, लेकिन सरकार बदलते ही योजनाओं पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है। मुख्य सचिव को दिए ज्ञापन में उन्होंने घनसाली क्षेत्र को ओबीसी में शामिल करने, जिला बनाने, धमातोली को उप तहसील बनाने, नैलचामी, भिलंग, ग्यारहगांव, हिंदाव, कोटी फैगुल, आरगढ़, गोनगढ़, केमर, बासर, थाती बूढ़ाकेदार के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू करने, भिलंगना ब्लॉक का पुनर्गठन कर बालगंगा के नाम से अलग से ब्लॉक का सृजन करने, घनसाली क्षेत्र में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने, पूर्व में स्वीकृति सड़कों, पुलों का निर्माण शुरू करवाने समेत 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा।