Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 3:47 pm IST


नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पौड़ी : नाबालिग लड़की से रेप के मामले में फरार युवक को पौड़ी पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. मामला पौड़ी तहसील के अंतर्गत बीते अगस्त माह का है. युवक पर पॉक्सो एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था.पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद से ही युवक फरार चल रहा था. पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी तहसील के अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग की हरिद्वार निवासी दीपक सैनी की मुलाकात हो गई. बताया कि दीपक सैनी पानी के आरओ से संबंधित काम करता है. इसी बीच नाबालिग की दीपक सैनी से गहरी दोस्ती होने के चलते दोनों इधर-उधर काफी घूमने गये. तभी आरोपी ने नाबालिग को अपनी हैवानियत का शिकार बना दिया.सीओ ने बताया कि आरोपी ने काफी बार नाबालिग का शारीरिक शोषण किया. यह बात नाबालिग ने अपने परिजनों को बताई, जिस पर नाबालिग के पिता ने बीते 19 अगस्त को युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई.जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एवं एससी-एसटी एक्त समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही युवक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है.