Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Apr 2022 5:25 pm IST

मनोरंजन

कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने


कियारा आडवाणी एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्लैमरस सुर्खियों में हैं। दरअसल फिल्म के प्रमोशन के लिए एक के बाद एक डैजलिंग लुक सामने आ रहा है। वहीं हाल ही में कियारा ने अपने इन लुक्स की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। कियारा हमेशा ही अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को सरप्राईज देती रहती हैं और इस बार भी  कियारा ने प्रमोशनल इवेंट में एक के बाद एक शिमरी कपड़े पहन कहर ढा दिया। कियारा आडवाणी ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो लाल रंग की शिमरी ड्रेस में रेडी हैं। बोल्ड कटआउट डिटेलिंग के साथ तैयार की गई ये ड्रेस अलीनाअनवर काउचर कलेक्शन से ली गई है।  इसमें  कियारा का लुक हमेशा की तरह ही स्टाइलिश नजर आ रहा है।