उत्तराखंड में खालिस्तानी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। लगातार फैलते जाल को देखते हुए अब सुरक्षा एजेंसियों की दबिश भी बढ़ गई है। उधम सिंह नगर में खालिस्तानी गतिविधियों पर पुलिस और एसटीएफ की नजर है। हेड क्वार्टर से भी इस तरह की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह बात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहीं।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान शनिवार को पंतनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कहा कि जिले में इस तरह के मामले अधिक नहीं है। जितने भी खालिस्तानी आतंक से जुड़े मामले सामने आए थे, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।