DevBhoomi Insider Desk • Thu, 10 Feb 2022 9:55 pm IST
मतदान के लिए आठ हजार से अधिक कार्मिक तैयार
देहरादून: 14 फरवरी को मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए देहरादून जिले में आठ हजार से अधिक कार्मिक तैयार हैं। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों के रूप में कार्मिकों की रवानगी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सबसे पहले शनिवार को चकराता क्षेत्र की 121 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। लिहाजा, व्यवस्था के परीक्षण के लिए प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।