लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने की बात क्या कही, कांग्रेस ने ये मुद्दा तुरंत लपक लिया. विधानसभा चुनाव 2022 में विधायक पद के लिए दलीप सिंह रावत की प्रतिद्वंदी रहीं कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने विधायक दलीप सिंह रावत और बीजेपी सरकार दोनों को आड़े हाथ लिया है. अनुकृति ने कहा कि कांग्रेस यही तो कह रही है कि बीजेपी सरकार विकास कार्य नहीं कर रही है. अनुकृति ने दलीप सिंह रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग भी की.