काशीपुर। जहां एक ओर युवा वैलेंटाइन डे वीक मना रहे हैं तो वहीं 18 आयु वर्ग के युवाओं में 14 फरवरी को मतदान करने के लिए काफी उत्साह है। युवाओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उनकी ओर से किया गया मतदान यादगार होगा क्योंकि वैलेंटाइन डे का युवाओं में खासा क्रेज होता है। उसी दिन उनके द्वारा पहली बार मतदान करना यादगार होगा।
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं युवाओं में पहली बार अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करने का उत्साह है। ऐसे युवाओं का कहना है कि 14 फरवरी को उनके द्वारा मतदान करना एक यादगार बन जाएगा, क्योंकि उसी दिन वैलेंटाइन डे भी है। उनका कहना है कि वैसे एक बार को शायद याद नहीं रहता कि उन्होंने पहली बार कब मतदान किया था लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा मतदान करना जेहन में रहेगा।