हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित जौरासी गांव में युवक के आत्महत्या करने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवक की फोन काल रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है, जिस युवती को मैसेज भेजे गये थे। उससे भी पुलिस पूछताछ कर सकती है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव निवासी शाहरूख 10 नवंबर को घर से लापता हो गया था। स्वजन ने उसकी तलाश की थी लेकिन पता नहीं चल पाया था। सोमवार को शाहरूख का शव गांव के पास ही एक भूसे के कमरे में फंदे से लटका मिला था। शव करीब पांच दिन पुराना था। युवक के मोबाइल से मिले मैसेज से पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई थी।