देहरादून: भाजपा महानगर ने दून के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए। इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्रवासियों ने महानगर कार्यालय में सुझाव पेटिका में अपनी लिखित राय दी। शनिवार को महानगर कार्यालय में महिला, युवा, अल्पसंख्यक, व्यवसायी, पूर्व सैनिक, शिक्षक, बुद्धिजीवी आदि वर्ग को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया।
वहां रखी पेटिका में व्यक्तियों ने अपने सुझाव डाले। इसके साथ ही कार्यकत्र्ताओं ने महानगर की पांचों विधानसभा सीटों से लाए गए सुझाव पत्र की पेटिकाओं को भी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट के सुपुर्द कीं। इन समस्त पेटिकाओं को महानगर से प्रदेश कार्यालय भेजा जाना था, लेकिन महानगर कार्यालय प्रभारी आनंद प्रकाश नौटियाल के आकस्मिक निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इस दौरान महानगर कार्यालय में शोकसभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी ने आनंद प्रकाश नौटियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, काबीना मंत्री गणेश जोशी, डा. ओपी कुलश्रेष्ठ, सत्येंद्र नेगी, रतन सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, कमला चौहान, जावेद आलम, लच्छू गुप्ता, शाकुल उनियाल, सौरभ कपूर, मनीष पाल आदि उपस्थित रहे।