पौड़ी- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा शाखा श्रीनगर और कीर्तिनगर में नई पेंशन स्कीम पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी होगी। श्रीनगर में शाखा अध्यक्ष राकेश रावत व कीर्तिनगर में जिला उपाध्यक्ष टिहरी राजीव उनियाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी एनपीएस कर्मी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत हैं। इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।