Read in App


• Tue, 17 Dec 2024 4:22 pm IST


अब तक डीडीए समाप्त नहीं होने पर जताया रोष


अल्मोड़ा। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। डीडीए के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अब तक डीडीए समाप्त नहीं होने पर रोष जताया। मंगलवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने डीडीए के विरोध में साप्ताहिक प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि डीडीए लागू होने के बाद से लोगों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम की आय में भी कमी हो गई है। इन सब दिक्कतों के बावजूद भी सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया जा रहा है। पिछले सात सालों से सर्वदलीय संघर्ष समिति डीडीए के विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लंबे समय से प्रदर्शन के बावजूद अब तक सरकार की ओर से डीडीए नहीं हटाया गया है। सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की। यहां निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, पूरन रौतेला, गोविंद सिंह मेहरा, पीताम्बर पांडेय, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, ललित मोहन पंत, हेम चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, भारत रत्न पांडेय आदि रहे।