Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 6:00 pm IST

राजनीति

पहले अदाणी और अब डिग्री मामले में बीजेपी के पक्ष में बोले एनसीपी मुखिया, अटकलों को मिली हवा...


नेशनल कांग्रेस पार्टी मुखिया और वरिष्ठ नेता शरद पवार पहले बयान देते हैं फिर उसपर सफाई। दरअसल, सिब्बल ने एक बार फिर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे से नाराजगी जाहिर की है। 

गौरतलब है कि, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सत्ताधारी नेताओं की डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद कई नेताओं के बयान आने शुरु हो गए। इसी बीच शरद पवार ने इसकी आलोचना की है और कहा है कि, ये कोई मुद्दा नहीं है और नेता इस पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश कई मुश्किल समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसे में उन पर ध्यान देने की जरूरत है। 

बता दें कि, इससे पहले शरद पवार ने अदाणी मामले पर भी विपक्ष के स्टैंड की आलोचना की थी और जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया था। वहीं अब शरद पवार ने प्रधानमंत्री की डिग्री के विवाद पर कहा कि 'आज कॉलेज डिग्री का सवाल बार-बार पूछा जा रहा है, आपकी क्या डिग्री है या मेरी क्या डिग्री है लेकिन क्या ये राजनीतिक मुद्दा है? पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरा जाना चाहिए या फिर जो अन्य अहम मुद्दे हैं। 

पवार ने कहा कि, धर्म और जाति के आधार पर लोगों में अलगाव पैदा किया जा रहा है, महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं । हमें ऐसे मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।' बता दें कि आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाए हैं।