Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 12:58 pm IST


खनन में लिप्त कंपनी का साढ़े चार लाख का चालान


उत्तरकाशी-एसडीएम डुंडा आकाश जोशी ने शुक्रवार को थाना धरासू के पास भागीरथी नदी में अवैध खनन कर रहे निजी कंपनी की एक पोकलैंड मशीन ओर एक डंपर को सीज किया है। साथ ही कंपनी का साढ़े चार लाख रुपये का चालान भी किया गया है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह चिन्यालीसौड़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान छापेमारी में भागीरथी नदी में प्राइवेट कंपनी की एक पोकलैंड मशीन उप खनिज डंपर में लोड करती मिली। उनके पास खनन की कोई परमिशन नहीं थी। इस पर पोकलैंड मशीन व डंपर को सीज कर संबंधित कंपनी के खिलाफ तहसीलदार को चालान के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध खनन पर संबंधित कंपनी के खिलाफ 4.50 लाख रुपये का चालान किया गया।