ऊधमसिंह नगर के किच्छा में डिलिवरी के दौरान महिला की हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रसूता को लेकर परिजन बरेली पहुंचे तो एंबुलेंस में ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद वापस किच्छा अस्पताल लौटे स्वजनों ने जमकर हंगामा काट दिया। मौके पर पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। स्वजनों में अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।