पौड़ी : 4 यूके एनसीसी कंपनी पौड़ी द्वारा 8 दिवसीय शिविर का शुभारंभ हो गया है। शिविर में पौड़ी, रूदप्रयाग, अगत्यमुनि, देवप्रयाग क्षेत्रों से 483 कैडेटस हिस्सा ले रहे है। जिन्हें 8 दिन तक मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ डि्लिंग, मैपिंग, फील्ड क्राफट आदि की तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। पौड़ी में शिविर का शुभारंभ 4 यूके कंपनी के कंपनी कमांडर कर्नल हरेंद्र कुमार सिंह ने किया। एसएसबी के प्रशिक्षण केंद्र नागदेव में शुरू हुए इस 8 दिवसीय शिविर के उदघाटन अवसर पर कंपनी कंमाडर ने सभी कैडेटस को अनुशासन व ईमानदारी से शिविर में प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने बताया कि शिविर में पौड़ी, रूदप्रयाग, अगत्यमुनि, देवप्रयाग क्षेत्रों से 483 कैडेटस हिस्सा ले रहे है। जिन्हें 8 दिन तक मिलिट्री ट्रेनिंग के साथ डि्लिंग, मैपिंग, फील्ड क्राफ्ट आदि की तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी।