हंस फाउंडेशन के सौजन्य से खेत गधेरे में लगे नेत्र शिविर में कुल 106 मरीजों की आंखों की जांच की गयी। जिनमें 27 नेत्र मरीजों में मोतिया बिंद के लक्षण पाये गये। शिविर के संचालन में विवेक भंडारी एंव डॉ. रोहित,कैलाश सिंह,करन सिंह, राकेश टम्टा,बलवीर, मोहन,सुमन,दर्शन एवं दीवान का विशेष योगदान रहा। प्रधान पुनगांव रेवत सिंह नेगी ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा अभी तक क्षेत्र में 17 नेत्र शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है, तथा अभी तक 300 से अधिक मोतिया बिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है जिससे नेत्र रोगियों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने इसके लिए माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार भी व्यक्त करते हुसे आशा व्यक्त की कि हंस संस्था द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार यहां शिविर का आयोजन होता रहेगा।