उत्तरकाशी-यूथ फाउंडेशन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 375 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें शारीरिक मापदंड व मेडिकल के आधार पर 85 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। मंगलवार को बड़कोट में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। प्रशिक्षक कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने बताया कि शिविर में चयनित युवाओं को तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण उत्तरकाशी के कवां एट हाली स्थित कैंप किलो में दिया जाएगा। इस मौके पर चंद्रमोहन पंवार, विशाल कलूड़ा, डा.कपिल देव रावत, विपिन चौहान, हिमांशु राणा आदि मौजूद रहे।