गुजरात चुनाव से पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच खबर आ रही है कि हार्दिक पटेल अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। जी हां आपने सही सुना है। एक मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने बताया कि वह 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने साल 2019 में कांग्रेस का दामन थामा था। जहां उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन 18 मई साल 2022 में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।