DevBhoomi Insider Desk • Fri, 17 Dec 2021 9:08 am IST
उत्तराखंड में पुलिस में बड़ा फेरबदल, छह जिलों के कप्तान बदले
उत्तराखंड में शासन ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत छह जिलों के कप्तान समेत भारतीय पुलिस सेवा के 15 और प्रांतीय पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। देहरादून में एसपी क्राइम का जिम्मा देख रही श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक चमोली का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के पद पर भेजा गया है। प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर तीन वर्ष से एक ही स्थान पर तैनात रहे भारतीय पुलिस सेवा और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण होना तय था। प्रदेश में लगातार वीआइपी दौरों के चलते इन तबादलों पर अंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी। गुरुवार देर शाम आखिरकार इन तबादलों पर मुहर लगा दी गई। अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्द्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून में एसपी क्राइम का जिम्मा देख रही श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक चमोली का जिम्मा सौंपा गया है।