Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 10:55 am IST

खेल

वनडे सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा , वेस्टइंडीज को उसी के घर में दी मात


बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों मैच में बांग्लादेश ने जीते हैं। इसी के साथ इस वनडे सीरीज पर मेहमान टीम बांग्लादेश का कब्जा हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने दोनों मैच दमदार अंदाज में जीते हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है। गुयाना में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी चुनी थी और वेस्टइंडीज की टीम को महज 108 रन पर समेट दिया था। वेस्टइंडीज के लिए पांच बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा तो छूने में सफलता प्राप्त की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा रन की पारी नहीं खेल सका। 25 रन कीमो पॉल ने बनाए। 18 रन साई होप और 17 रन काइल मेयर्स ने बनाए।