Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 9:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर पर की छापेमारी, ट्रंप ने कहा- कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स का हमला


अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलीशान पॉम हाउस और रिजॉर्ट मार-ए-लीगो पर बीती देर रात छापेमारी की। जांच एजेंसी के एजेंट ट्रंप के घर को घेरे हुए हैं और तलाशी ली जा रही है।

फ्लोरिडा में पाम बीच पर स्थित इस पर छापेमारी को लेकर भले ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया हो, लेकिन एफबीआई ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि, कि मेरे पॉम बीच स्थित खूबसूरत घर मार-ए-लीगो को एफबीआई ने कब्जे में ले लिया है। यहां की तलाशी ली जा रही है। यहां एफबीआई के एजेंट मौजूद हैं। 

वहीं एफबीआई की इस छापेमारी प्रक्रिया पर ट्रंप का कहना है कि, 'यह अभियोजन पक्ष का कदाचरण है और न्याय प्रणाली का शस्त्रीकरण है। यक कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स का हमला है, जो हताश होकर मुझे 2024 का चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं। हाल के चुनावों को देखते हुए वे इसमें खासतौर से अडंगे डाल रहे हैं। आगामी मध्यावधि चुनाव में वे रिपब्लिकन और कंजरवेटिव को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे।'