जाड़ी गांव में विवाहिता की हत्या के आरोप में राजस्व पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बीती 8 मई को मुंगाड भंगार गांव निवासी शूरवीर सिह ने जाड़ी निवासी कुंदन सिह के विरुद्ध बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिस पर राजस्व पुलिस ने आरोपी कुंदन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने तहसील में धरना दिया था। तहसील प्रशासन ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही थी। राजस्व उपनिरीक्षक गुलशन हैदर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आरोपी को बाड़वाला आरामशीन के समीप से गिरफ्तार कर लिया।