Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 11:55 am IST

मनोरंजन

रिकॉर्ड तो कमाई करेगी अजय देवगन की फिल्म 'भोला' रिलीज से पहले ही धड़ल्ले से बिक रहे हैं टिकट


अजय देवगन की फिल्म 'भोला' रामनवमी के शुभ अवसर यानी 30 मार्च को देश भर के थियेटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'दृश्यम 2' की जबरदस्त सफलता के बाद उम्मीद की जा रही है कि अजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। इस फिल्म के टिकट की बुकिंग भी तेजी से हो रही है।  बता दें, अजय देवगन की फिल्म साउथ फिल्म  'कैथी' की हिंदी रीमेक है, जिसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था। मालूम हो कि रीमेक होने के बावजूद 'दृश्यम 2 ' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी।