दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मी दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार पर डटे रहे। बहिष्कार के चलते सीएमओ कार्यालय सहित अस्पतालों में तमाम व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। कर्मचारियों ने 10 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सबसे अधिक कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। सीएमओ कार्यालय में भी प्रगति रिपोर्ट और शासन से मांगी जा रही सूचनाओं को भेजने में दिक्कत आ रही है।
बुधवार को एनएचएम कर्मियों ने टकाना रामलीला मैदान पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन करने वालों में चंदन पवार, योगेश पंत, योगेश भट्ट, हिमांशु पांडे, इंदु भाष्कर पांडे, केएन चौसाली, नीरज भट्ट, ललित पाटनी, भुवन पांडे, कमल पांडे, निधि धामी, गीता पांडे, प्रेमा जोशी, केएन चौसाली, जीवन तिवारी, डा. ऋषिकेश जोशी, डा. राजेंद्र तिवारी आदि शामिल थे। बेरीनाग, गंगोलीहाट, धारचूला, मुनस्यारी में भी एनएचएम कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया।