Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 5:04 pm IST


अतिक्रमण पर नगर पंचायत का डंडा


कपकोट : नगर पंचायत कपकोट का अतिक्रमण के खिलाफ डंडा शुरू हो गया है। भराड़ी बाजार में रोड तक सामान फैलाने वाले व्यापारियों का दो हजार का चालान किया। चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमध किया तो पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। टीम ने दुकानों में जाकर पॉलीथिन के खिलाफ भी अभियान चलाया। इसके बाद कपकोट बाजार, मंडलखेत में भी अभियान चलाया। इस अवसर पर नगर पंचायत ईओ नवीन कुमार, एसओ कैलाश बिष्ट, सनी शर्मा, कविंदर मेहता, सुंदर कोरंगा, गणेश ऐठानी, अनिल सिंह आदि मौजूद थे।