Read in App


• Tue, 2 Feb 2021 7:19 am IST


रुड़की : 40 लाख नशे की दवाओं के साथ मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार


उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को करीब 40 लाख की नशे की दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल स्टोर और संचालक के घर से बड़ी मात्रा में दवाएं कब्जे में भी ले लीं  हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।

सिविल लाइंस कोतवाली में सोमवार को एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लंढौरा कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर नशे की दवाएं बेच रहा था। इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुख्ता सूचना के आधार पर रविवार शाम पुलिस टीम ने सीओ अभय सिंह के नेतृत्व में मंगलौर रोड स्थित शाद मेडिकल स्टोर पर बड़ा छापा मारा। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को भी बुला लिया गया था ।