थानाध्यक्ष मोरी श्री दीन दयाल रावत को सूचना मिली कि एक व्यक्ति देई गांव के पास मिट्टी के ढंगार के नीचे दब गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष मोरी तत्काल मय फोर्स व आवश्यक उपकरण के घटना स्थल के लिए रवाना हुये, घटनास्थल पर जाकर उनके द्वारा तुरन्त रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया, काफि मशक्कत के बाद मलबे में दबे हुये ब्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बिना देरी किये उक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।
मालूमात करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति का नाम अनूप रावत पुत्र श्री चन्द्रमोहन निवासी ग्राम देई थाना मोरी है जो कि वहां पर मजूदरी का कार्य कर रहा था अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण वह वहां पर दब गया था।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा थानाध्यक्ष मोरी और उनकी टीम को त्वरित और सतर्कता के साथ कार्यवाही कर युवक को सकुशल बाहर निकलाने हेतु 2500/रु0 के इनाम की घोषणा की गई।
इस प्रकार के त्वरित कार्यवाही से उत्तरकाशी पुलिस की शीघ्र कार्यवाही करने की छवि भी सामने आई है।