Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Aug 2023 3:53 pm IST


मालन नदी का रौद्र रूप, एक युवक लापता


कोटद्वार: विकासखंड दुगड्डा के चुना महेड़ा गांव में मालन नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि गांव के 5 से 7 मकानों में नदी का पानी भर गया है. साथ ही हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति रहमद अली की बहने की भी सूचना है. बहरहाल सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम को महेड़ा गांव भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं.स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते दिन से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है. रात में घर में सो रहे रहमत अली का अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि रहमत अली के परिजनों द्वारा रात्रि में उसे खोजने की कोशिश की गई, लेकिन मकान मलबा से पट्टा गया था. उन्होंने बताया कि अतहर अली के साथ-साथ 50-60 बकरी व 15-20 मवेशी भी बह गए हैं या मकान के अंदर मलबा में दबे हुए हैं. मालन नदी का पानी महेड़ा गांव के घरों में घुसने के बाद पड़ोसी गांव के लोगों द्वारा मकानों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.