कुमाऊं विवि की ओर से 46वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज की टीम विजेता व हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
मंगलवार को 46वीं वाहिनी के हैंडबॉल खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ व जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गुलाब सिरोही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, रुद्रपुर, पाल कॉलेज, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी सहित चार टीमों ने प्रतिभाग किया।