देहरादून में बीजापुर सेफ हाउसमें कोर कमेटी की एक अहम बैठक चल रही है । जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई अहम लोग मौजूदगी दर्ज हुई है । आपको बता दें, कि कोर कमेटी की बैठक आज सुर्खियों में है और इसी के चलते राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बैठक पर एक ट्वीट किया है हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में फिर राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाएं हैं, कुछ लोग दिल्ली में तो,कोई मुंबई में नहा धोकर के तैयार और राज्य की अस्थिरता के आगोश में जाना, लगता है तयशुदा नियति बन चुकी है । भाजपा के पास अपनी अक्षमता का एक भी जवाब है चेहरा बदलना, धन्य है भाजपा ।