बागेश्वर: पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने सोमवार को कांडा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से नियमित योग करने, नशे का सेवन ना करने, थाने में आने वाले फरियादियों, बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करने को कहा। आम जनता को घरेलू हिंसा, महिला संबंधी अपराधों, साइबर क्राइम, यातायात के नियमों व संकेतों की जानकारी दें। ट्रेफिक आई एप, गौरा शक्ति एप तथा हेल्पलाइन नंबरों 1019, 112, 1930आदि की जानकारी दें। प्रतिदिन बीट में जाकर अधिक से अधिक बीट सूचनाएं एकत्र करने, सूचना संकलन कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।