Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 12:00 pm IST


अंकिता हत्याकांड की जांच जारी, केंद्रीय फोरेंसिक लैब भेजे गए 20 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य


पौड़ी : अंकिता हत्याकांड से संबंधित 20 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों (सुबूतों) को केंद्रीय फोरेंसिक लैब (सीएफएसएल) चंडीगढ़ भेजा गया है। इनमें ऑडियो, वीडियो, मोबाइल के स्क्रीन शॉट और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। जबकि, स्थानीय फोरेंसिक लैब में डीएनए और विसरा की जांच की जा रही है। इधर, तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायिक अवधि पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने तीनों की 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ा दी गई है।अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड में इस माह के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। 24 सितंबर से अंकिता हत्याकांड की एसआईटी जांच कर रही है। इस मामले में कई ऑडियो रिकॉडिंग, वीडियो और मोबाइल में बातचीत के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे।इन सभी को एसआईटी ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की तरह इकट्ठा किया है। स्थानीय प्रयोगशाला में भी ऑडियो-वीडियो जांच की व्यवस्था है। लेकिन, पुख्ता जांच के लिए इन्हें केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि जांच तेजी से चल रही है।