Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 5:48 pm IST


चित्रकार अजय कुमार को सम्मानित किया


कर्णप्रयाग। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से चित्रकार छात्र अजय कुमार को प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। अजय ने ‘निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना’ विषय पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चमोली जिले में प्रथम और राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को अजय को देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में तीन हजार का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया था। अजय ने मतदान से संबंधित अपने पोस्टर में दिव्यांगों के लिए मतदान सुविधा, वाॅलराइटिंग व निर्भीक-निष्पक्ष मतदान की कृतियों को आकर्षक ढंग से उकेरा था। इस मौके पर डाॅ. कविता पाठक, डाॅ. केआर डंगवाल, डाॅ. पंकज यादव आदि ने अजय को शुभकामनाएं दीं।