पौड़ी: विधायक निधि की समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने क्षेत्रों में लंबित कार्यों की निरंतर रूप से निगरानी करते रहे। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी को विधायक निधि के लंबित कार्यों की बैठक जल्द करने के निर्देश दिए। कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र बनने हैं वहां जल्द कार्य प्रारंभ कर ले।