नैनीतालःमां नंदा देवी को कुमाऊं में कुल देवी के रूप में पूजा जाता है. माना जाता है कि मां नंदा सुनंदा हर किसी की मुरादें पूरी करती हैं. ऐसे में हर साल मां नंदा सुनंदा महोत्सव का भव्य आयोजन होता है. इस बार भी 7 दिवसीय मां नंदा सुनंदा महोत्सव 2023 का वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा अर्चना के साथ आगाज हो गया है. जिसमें आस्था और सांस्कृतिक छटा का समागम देखने को मिला.मां नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा और विधायक सरिता आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. महोत्सव के पहले दिन भक्तों का एक दल कदली वृक्ष लेने के लिए हल्द्वानी के पीली कोठी रवाना हुआ. मुख्य अतिथियों ने निशान देकर दल को कदली वृक्ष लेने के लिए हल्द्वानी रवाना किया. इस दौरान पूरा नैनीताल मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो गया.