सुपरस्टार सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही एक्ट्रेस शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का नया सॉन्ग 'घनी सयानी' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक्ट्रेस भी अपने इस गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक दिखाई दे रहा है।
इस दौरान उनके साथ एमसी स्क्वायर भी नजर आ रहे हैं। बता दें, शहनाज गिल और हसल विनर एमसी स्क्वायर का नया गाना 'घनी सयानी' रिलीज हो चुका है। इसमें उन्होंने फैंस को अपने हरियाणवी रैपर स्टाइल से हैरान कर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले इस सॉन्ग का एक टीजर रिलीज हुआ था जिस पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।