स्टारकिड शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं। अपनी तस्वीरों से वह सबका मन मोहने में माहिर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फ्राइडे नाइट इन्जॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में शनाया के साथ कोई और भी है जो उन्हे किस करता हुआ बेहद क्यूट लग रहा है। वह है उनका ब्लैक पप्पी । तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शनाया का पप्पी उन्हे गालों पर किस रहा है। इस फोटो को देखकर उनके फैंस तारीफ करने से खुद को रुक नही पाए।