बेंगलुरु: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने आने के बाद कर्नाटक सरकार ने परामर्श जारी कर सभी से कोविड के अनुरूप व्यवहार करने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सर्दी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षण होने पर पास के अस्पताल में अपनी जांच करवाएं और रिपोर्ट आने तक घर में रहें।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र में
कोरोना के XBB के अलावा नए वैरिएंट BQ-1 (अमेरिकी स्वरूप), BA.2.3.20 जोकि BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर बने हैं, के सामने आने और दीपावली
व कन्नड़ राज्योत्सव के त्योहारी सीजन को देखते हुए आम जनता के लिए परामर्श जारी
किया जाता है। विभाग ने कहा कि जिन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में खराब और सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वे अनिवार्य रूप
से तत्काल पास के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से जांच (रैपिड एंटीजन) कराएं और उसके नेगेटिव
आने पर RT-PCR कराएं और
रिपोर्ट आने तक घर में रहें।
सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन्हें सांस लेने में परेशानी
हो रही है, वे तत्काल डॉक्टरी
सहायता लें और संभव हो तो अस्पताल पहुंचें। परामर्श में कहा गया है कि बंद स्थानों, जहां AC चल रहा हो और जिन स्थानों पर
वायु संचरण की पर्याप्त व्यवस्था ना हो या भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क (N-95 या मेडिकल मास्क) लगाएं। यह जरूरी है कि सभी बुजुर्ग और
अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाएं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों से त्योहार
घरों में मनाने और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी। साथ ही जिन
लोगों को अभी तक टीके की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) नहीं लगी है, उन्हें जल्दी
इंजेक्शन लगाया जाएगा। परामर्श के मुताबिक, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों और जो बीमार हैं, उन्हें पहले टीका
(बूस्टर डोज) लगाया जाना आवश्यक है। वहीं, जिन लोगों की
रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या जो लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने वाली दवाएं
ले रहे हैं, कैंसर की दवाएं
ले रहे हैं, किडनी की बीमारी
है आदि को अपने
डॉक्टर से परामर्श कर तत्काल इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी जाती है।