DevBhoomi Insider Desk • Sun, 31 Oct 2021 7:00 am IST
छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का हंगामा, पुलिस बुलाई
विकासनगर: छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने और महाविद्यालय की अन्य व्यवस्था को लेकर छात्रों ने डाकपत्थर डिग्री कालेज में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसको लेकर छात्र और भड़क गए। छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री, प्रदेश सरकार और महाविद्यालय प्रशासन का पुतला भी फूंका। पुलिस की मौजूदगी में महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों की वार्ता हुई। छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। छात्रों ने यह चेतावनी भी दी यदि शीघ्र ही छात्र संघ चुनाव न कराए गए तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।