पिथौरागढ़-भारत नेपाल सीमा पर स्थित सेल गांव में आपदा से हुए भारी नुकसान का आंकलन करने के लिए कोई पहल नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। सामाजिक कार्यकर्ता जगत सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आपदा के चलते कई घरों के आंगन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति ठप है। ग्रामीण दूषित जल का उपयोग करने को बाध्य हैं। सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। खेतों में मलबा भर जाने से फसल बर्बाद होने के साथ ही खेत अब खेती के लायक नहीं बचे हैं। गांव के तमाम पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। ग्रामीणों को खड़ी चट्टानों को पार कर आवागमन करना पड़ रहा है। गांव में हुए नुकसान की सूचना प्रशासन को दे दी गई थी, चार दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने ग्रामीणों की सुध लेने के लिए कोई पहल नहीं की है। प्रदर्शनकारियों ने राजस्व टीम गांव भेजकर क्षति का आंकलन कराए जाने की मांग की है।