रुद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव को लेकर बीते 8 जनवरी से लागू आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने अभी तक सीआरपीसी के तहत अभी तक 119 केस दर्ज किए हैं, जबकि 4 गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जनपद में 370 लाइसेंसी शस्त्र जमा करा दिए हैं। इसके अलावा 107/116 सीआरपीसी के तहत 119 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 428 लोगों का चालान किया जा चुका है। चेकिंग के दौरान आबकारी अधिनियम में 21 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें अभी तक साढ़े चार लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की जा चुकी है।