Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 3:40 pm IST


दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे डाक कर्मचारी


विभिन्न मांगों को लेकर डाक विभाग अल्मोड़ा मंडल के कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने प्रधान डाकघर में एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से वे परेशान हैं। अगर सरकार ने समय रहते इस पर उचित निर्णय नहीं लिया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। हड़ताल में एआईपीईयू अध्यक्ष गोविंद सिंह, सचिव उज्जवल उपाध्याय, पोस्टमैन यूनियन अध्यक्ष प्रकाश सिंह राना, जीडीएस यूनियन अध्यक्ष भुवन चंद्र नेगी, सचिव जय गिरी गोस्वामी, उपकोषाध्यक्ष महेंद्र नाथ गोस्वामी, ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लाइज यूनियन ग्रुप सी के मंडलीय अध्यक्ष गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं, बागेश्वर में पोस्टल कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार करने के साथ ही धरना दिया। सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। मुख्य डाकघर में एकत्र पोस्टल कर्मियों ने धरने के दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी की। हड़ताली कर्मियों ने कहा कि डाकघरों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। यह मांग पूरी नहीं की जा रही है। नई पेंशन योजना से वर्ष 2004 के बाद भर्ती कार्मिकों का अहित हो रहा है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग पूरी नहीं की जा रही है। कर्मियों ने कहा कि कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश लागू करने, कोविड संबंधी मुद्दों का निराकरण करने, महंगाई भत्तों के भुगतान पर लगाई गई रोक हटाने, डाक लेखा कार्यालयों के विकेंद्रीकरण को बंद करने, मेल कार्यालयों को बंद और विलय करने की प्रक्रिया को बंद करने समेत तमाम मांगें उठाई जारही हैं, सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। केआर चुनेरा, पीसी लोबियाल, दान सिंह मेहता, नरेंद्र सिंह धपोला, पुष्पलता बिष्ट, ईश्वरी राम आर्य, देवेंद्र तिवाड़ी, हरीश मिरौला, पूरन गोस्वामी, आदि ने धरना दिया।