Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 8:00 pm IST

नेशनल

महज़ 12 सेकेंड और जमींदोज हो जाएगा ट्विन टावर, सभी तैयारियां पूरी...


नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर आज दोपहर 2:30 बजे महज 12 सेंकेंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा। ट्विन टावर को ध्वस्त करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि, टावर को गिरने के ठीक 15 मिनट पहले एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन कर दिया जाएगा। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ब्लास्ट के बाद धूल हटने तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। बता दें कि, दोनों सोसाइटी में कुल 40 टावर और चार विला हैं। प्रेसवार्ता में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में डीसीपी सेंट्रल राजेश एस, डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा और एसीपी-दो रजनीश वर्मा ने ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए व्यवस्था की जानकारी दी।

आईआईडीसी ने बताया कि. ट्विन टॉवर को ध्वस्त किए जाने के लिए सीएसआईआर-सीबीआरआई के सहयोग से मुंबई की मेसर्स एडिफाइस इंजीनियरिंग एजेंसी का चयन किया गया है। ट्विन टावर को गिराने के लिए वॉटर फॉल इम्प्लोजन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि इमारत मनचाही दिशा में गिरे। बीते 10 अप्रैल को एक टेस्ट ब्लास्ट भी किया गया था। 

दोनों टॉवर में 9600 होल किए गए हैं, जहां विस्फोटक को रखा जा चुका है और अब इन्हें चार्ज किया जा रहा है। 28 अगस्त को दोपहर में ठीक 2:30 बजे एक बटन दबाने के महज 12 सेकेंड के भीतर 30 मंजिला टावर संख्या 16 और 31 मंजिला टॉवर संख्या 17 जमींदोज हो जाएगी।