चम्पावत। महिला एवं बाल विकास की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डीएम ने योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने जनपद में वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्र करने और जनपद की आवश्यकता को ध्यान में डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि ऐसे स्थान जहां बालिकाओं को असुरक्षा महसूस हो रही हो या असुरक्षित स्थान हो, वहां उनकी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली कि जनपद में बाल अपराध से संबंधित अधिकतम मामले किस प्रकार के प्राप्त होते हैं, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समिति के सदस्यों ने बताया कि अधिकतम मामले पोक्सो से संबंधित आते हैं। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा करते हुए घरेलू हिंसा के केसों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि प्रयास रहे कि जनपद में घरेलू हिंसा के केस न्यून हो, इसके लिए कार्य करें। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीओ वंदना वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति आनंदी अधिकारी, सदस्य राजेंद्र गड़कोटी, सुनील सिंह रावत, मनोज तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, चाइल्ड हेल्प लाइन से संतोषी सहित अन्य मौजूद रहे।