Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 3:00 pm IST

राजनीति

इटावा रेलवे स्टेशन से हुई डिंपल यादव को जिताने की अपील


इटावा: सरकार चाहे जिसकी रहे, इटावा में सिर्फ समाजवादियों की चलेगी। ये किसी ने कहा नहीं है, बल्कि सपाइयों ने कर दिखाया है। एक तरफ जहां विपक्ष बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सपाई सत्ता को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा गत रात इटावा जंक्शन पर देखने को मिला। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हुआ कुछ ऐसा कि शनिवार रात करीब 11 बजे इटावा जंक्शन के रेलवे पूछताछ केंद्र पर लगे माइक से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारों की आवाज गूंजने लगी। यह सुनकर स्टेशन परिसर पर मौजूद यात्री हैरान रह गए। इतना ही नहीं पूछताछ केंद्र के माइक से डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई।
इसके बाद स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने इसका विरोध जताया और पूछताछ खिड़की पर पहुंचकर इसकी शिकायत भी की। वहीं हंगामा बढ़ता देख रेलवे के अधिकारी अधिकारी भी आ गए और जांच की बात करने लगे। जीआरपी भी अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि किसी के जांच में यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस तरह की हरकत किसने की है।
कुछ लोगों का तर्क है कि रेलवे यूनियन के कुछ पदाधिकारी प्रयागराज सम्मेलन में जा रहे है। रात में पूछताछ केंद्र खाली देखकर, वहां पहुंच गए और उन्होंने रिकॉर्डेड मैसेज चला दिया। बताया जा रहा है इस दौरान करीब 15 से 20 बार 'डिंपल यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए गए। फिलहाल रेलवे का कोई अधिकारी इस मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
बीजेपी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग में करेंगे शिकायत
मामले की जानकारी होने पर मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मैनपुरी में अपनी हार देखकर सपाई बौखलाए हुए हैं। यह घटना उनकी हार और हताशा को प्रदर्शित करती है। इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी, इसके लिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी की तरफ से यहां पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा गया है।