गैरसैंण नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार ने विधान सभा परिसर भराड़ीसैंण के निकट केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग सरकार से की है। पूर्व नपंअ पंवार का कहना है कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गयी है ऐसे में यहां भविष्य में सचिवालय के साथ ही कर्मचारियों की भी तैनाती होगी। ऐसे में उनके पाल्यों को स्तरीय शिक्षा केंद्रीय विद्यालय खुलने से ही मिल पायेगी कहा कि यहां केबी खुलने से गैरसैंण विकासखंड के आदिबदरी तहसील की जनता को भी लाभ होगा, साथ ही स्थानीय सारकोट, परवाड़ी, बैड़ी, छिमटा, स्वामी खिल, डोल्टू, प्यूरा, पज्याणा, सिलपाटा, मरोड़ा, चौरडा आदि शिक्षा की मुख्य धारा से कटे गांव के लोगों के पाल्यों को भी लाभ होगा जहां प्रत्येक परिवार का कम से कम एक सदस्य भारतीय सेना में तैनात है।